Jhansi: Bike-riding miscreants snatch bracelet from an elderly man

बबीना जल निगम चौराहे पर सुबह करीब 9:00 बाइक सवार युवकों ने बुजुर्ग महिला प्रेम रजक के हाथ से कंगन छीन लिए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरा खंगाला लेकिन वहां बाइक सवार नजर नहीं आए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, बुजुर्ग महिला का कहना है कि वह चौराहे के पास हाथ ठेला लगती है। सुबह करीब 9:00 बजे जब वह जा रही थी तभी बाइक सवार युवक उसके हाथ से कंगन छीन कर भाग निकले। बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय के मुताबिक महिला के हाथ में कोई खरोच के निशान नहीं हैं। सीसीटीवी भी खगाले गए उसमें भी घटना नहीं पाई गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें