Jhansi: Fire breaks out at a bread factory in the Bijauli Growth Center area; fire brigade vehicles arrive at the scene.

बिजौली ग्रोथसेटर अंतर्गत नवभारत ब्रेड फैक्ट्री में सुबह करीब दस बजे आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया लिया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। सीएफओ एसके राय ने बताय कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। पास में लगी साबुन फैक्ट्री में भी जाकर मौके पर देखा कहीं यहां तो कोई समस्या नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *