
{“_id”:”6939bd87b3f9fad4650b4c71″,”slug”:”video-jhansi-blo-consumed-poison-adm-gives-information-about-the-case-2025-12-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: बीएलओ ने किया विषाक्त का सेवन, मामले की जानकारी देते एडीएम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मऊरानीपुर तहसील अंतर्गत एक बीएलओ ने विषाक्त का सेवन कर सुसाइड का प्रयास किया है। बीएलओ की हालत को देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। भानपुरा निवासी नाथूराम ने बताया कि वह रोजगार के पद पर कार्य कर रहा है। इसके अलावा उसके पास बीएलओ का काम भी है, अन्य विभाग के कार्य भी हैं। काम के बढ़ते बोझ के कारण उसने यह कदम उठाया है। इस मामले में अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (प्रशासन) शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि मऊरानीपुर विकास खंड के रोजगार सेवक नाथूराम ने एक सप्ताह पहले ही एसआईआर कार्य पूरा कर लिया था। पिछले एक सप्ताह से उनसे एसआईआर के संबंध में कोई संपर्क नहीं किया गया। उनकी ओर से किसी अन्य कारण से यह कदम उठाया गया। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अभी नाथूराम की स्थिति सामान्य है।