
{“_id”:”693187996a9f275926010f7a”,”slug”:”video-jhansi-bu-administration-started-action-by-locking-the-rooms-of-samata-hostel-2025-12-04″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: बीयू प्रशासन ने समता हॉस्टल के कमरों में ताला डालकर कार्रवाई की शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने शाम 5:00 बजे से समता हॉस्टल के चिन्हित किए गए 14 छात्रों को निकालने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। विद्यार्थियों को निकालने के दौरान करीब 8 हीटर मिले हैं। एक विद्यार्थी के कमरे से तोड़ा गया एग्जॉस्ट फैन भी मिला है। विवि के प्रवोस्ट प्रो मुन्ना तिवारी का कहना है कि इन विद्यार्थियों पर अलग से जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस दौरान कुछ छात्र अपने सामान के साथ बाहर जाते हुए दिखाई दिए।