Jhansi: Devotees danced a lot on the occasion of Shri Krishna Janmotsav in Bhagwat Katha.

चिरगांव के ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग में स्थित पावन स्थल रायसैनिया बाबा मंदिर में स्वर्गीय श्री किशोरी शरण दांगी जी की 5वीं पुण्य स्मृति के पंचम दिवस पर रविवार को आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा व्यास भागवत आचार्य परम पूज्य रमाकांत व्यास द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जन्म और अत्याचारी कंस वध की कथा का विस्तृत और रोचक वर्णन किया गया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार देवकी-वासुदेव के घर भगवान का अवतरण हुआ और बाल रूप में ही प्रभु ने अधर्म के प्रतीक कंस का संहार कर धर्म की स्थापना की। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव श्रद्धालु जमकर नाचते नजर आए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *