
{“_id”:”6943830fb95f9283110b5131″,”slug”:”video-jhansi-water-entered-the-fields-due-to-the-closure-of-the-dam-gates-built-on-the-mauranipur-dhasan-river-affecting-several-villages-and-expressing-their-anguish-2025-12-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: मऊरानीपुर धसान नदी पर बने बांध के गेट बंद होने से खेतों में घुसा पानी, कई गांव प्रभावित, किसानों ने बयां किया दर्द”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मऊरानीपुर की धसान नदी पर बने पहाड़ी बांध के इस समय सभी फाटक बंद होने से क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों के किसानों के खेताें में पानी भर गया है। करीब आठ गांव बुरी तरह प्रभावित हुए है। किसान रबी फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। बताया गया कि देवरीघाट, पुरवा, घाटकोटरा, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, कुंअरपुरा, खकौरा आदि आठ गांवों की कृषि भूमि जलमग्न बनी हुई है। क्षेत्र के किसानों ने मौदाहा परियोजना प्रथम खंड महोबा डिवीजन के अधिकारियों से बांध के फाटक तत्काल खुलवाकर बंधे के पानी की निकासी कराने की मांग की है। किसानों ने बताया कि यदि अभी भी बांध के गेट न खोले गए तो उनके ऊपर बहुत बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।