Jhansi: Water released from Saprar dam into canal in Mauranipur without cleaning

मऊरानीपुर क्षेत्र के सपरार बांध से निकली मुख्य नहर में बिना सफाई के ही पानी छोडने का मामला सामने आया है। वहीं कागजो में अधिकारी नहरों में सफाई की बात कह रहे हैं। लेकिन हकीकत में अभी तक नहरों की सफाई नहीं हुई है। क्षेत्र में किसान रबी की फसल बुवाई के बाद उसमें पानी लगाने का इंतजार कर रहे हैं। स्वर्गेश्वर मंदिर के पास नहर की साफ-सफाई न होने से इसमें जलकुंभी जमा है। जिससे पानी रुक रहा है तथा कई स्थानों पर नहर क्षतिग्रस्त है। जिसके चलते नहर का पानी खेतों तक पानी पहुंच रहा है। नहर को मरम्मत की दरकार है कई स्थानों पर नहर टूटी हुई है। लेकिन अभी तक नहर की मरम्मत नहीं हो पाई है। जब भी नहर में पानी आता है तो टूटी हुई नहर से बहकर किसानों के खेतों में भरता है। जिसके चलते किसानों की फसलों को नुकसान होता है। वहीं कई किसानों को सिंचाई से वंचित रहना पडता है। सपरार प्रखंड के एसडीओ रूपेश कुमार पांडे ने बताया कि नहर में जलकुंभी होने की सूचना मिलने पर मौके पर पूर्व में उन्होंने सफाई कराई थी। जहां जलकुंभी है वहां सफाई कराई जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें