
{“_id”:”694035b18959e9f8d201f364″,”slug”:”video-jhansi-village-development-officers-staged-a-sit-in-protest-in-mauranipur-development-block-and-collected-dongles-2025-12-15″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: मऊरानीपुर विकास खंड में ग्राम विकास अधिकारियों ने धरना-प्रदर्शन कर जमा किए डोंगल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मऊरानीपुर खंड विकास कार्यालय परिसर में ग्राम विकास अधिकारियों ने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। लंबित मांगों के समर्थन में एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। सचिवों ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को दिए ज्ञापन में बताया गया कि ऑनलाइन उपस्थिति सहित मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्यों को सौंपे जाने का ग्राम सचिव लगातार विरोध कर रहे हैं, 15 दिसंबर तक ग्राम सचिवों की कोई भी मांग पूरी नहीं की गई।मांगें पूरी न होने से आक्रोशित ग्राम पंचायत सचिवों ने सांकेतिक विरोध के रूप में अपने-अपने डीएससी/डोंगल सामूहिक रूप से सहायक विकास अधिकारी के समक्ष जमा कर दिए। आंदोलन के जारी रहने तक संबंधित डोंगल कार्यालय स्तर पर सुरक्षित रखे जाएं तथा उनकी मांगों के समाधान हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए न्यायोचित कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया जाए। यह आंदोलन पूर्णतः शांतिपूर्ण है। जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। ग्राम पंचायतों से जुड़े मूल कार्य प्रभावित न हों, इसका भी ध्यान रखा जाएगा, लेकिन अतिरिक्त कार्यभार को लेकर उनका विरोध यथावत रहेगा। इस मौके पर महेंद्र पटेल, इन्द्रविजय, प्रेम सागर, आनंद आर्य, दिलीप, अनिल, हरिशंकर राजपूत, रवि शंकर राजपूत आदि मौजूद रहे।