Jhansi: A grand procession was taken out on the birth anniversary of Maharani Lakshmibai.

वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसका जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, सुंदर, मुंदर, शिवाजी महाराज, मंगल पांडे, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, महाराणा प्रताप के स्वरूप तथा रानी झांसी द्वारा निर्मित दुर्गा वाहिनी, एनसीसी की बालिकाएं, कालेज का बैंड घोष एवं विद्यार्थी शामिल थे। शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी प्रीति सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रती वर्मा तथा बुंदेलखंड सेवा मंडल के महामंत्री नरोत्तम दास अग्रवाल ने किया। अध्यक्षता लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने की। शोभायात्रा में संजय पटवारी, जगदीश कौशल, केशव कुमार, धमेंद्र कुशवाहा, केके अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, शुभम गुप्ता, रमा शंकर वर्मा आदि मौजूद रहे। महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *