
{“_id”:”693e2fab0d89f43858067fbc”,”slug”:”video-video-children-of-modern-public-school-in-jhansi-gave-a-wonderful-performance-annual-function-was-celebrated-with-dance-and-music-2025-12-14″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: मार्डन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी अद्भुत प्रस्तुति, डांस विद म्यूजिक के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी के प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल सिविल लाइन में वार्षिकोत्सव स्पेक्ट्रा जूनियर विंग का आयोजन उत्साह एवं धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव स्पेक्ट्रा में मॉडर्न ग्रुप के बच्चों ने डांस विद म्यूजिक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चों के द्वारा प्रस्तुत वेलकम टू द वर्ल्ड ऑफ ड्रीम्स, रिदम ऑफ द गार्डेन, द डेसर्ट क्वीन्स मीट द जंगल ट्राईब, एवेरी चाइल्ड कॉउंट्स, हौल्ली – बोल्ली फ्यूजन बीट्स, संस्कृति द डांस ऑफ कल्चर का प्रस्तुतिकरण किया गया जिस को काफी सराहा गया। इंस्टीट्यूट के संस्थापक कैप्टन अरविंद विश्वनाथन एवं संस्थापिका शान्ति विश्वनाथन, प्रबंध निर्देशक अपूर्व शुक्ला, प्रधानाचार्या रत्ना विश्वनाथन व चेयरमेन डॉ रोहिन विश्वनाथन, अंशिता विश्वनाथन ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।