Jhansi: Children gave a captivating performance at the Tarang Utsav of Modern Public School.

झांसी: कानपुर रोड पर स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के सांस्कृतिक तरंग उत्सव में बच्चों की प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। जहां रिदमस ऑफ इनोसन्स, द गोल्डेन हारमोनी, कलर्स ऑफ कल्चर, द डांस ऑफ द रूट्स, वीरता की कहानी जैसे कार्यक्रमों ने देखने वालों का मन मोह लिया। मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के फाउंडर चेयरपर्सन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन, शांति विश्वनाथन के साथ प्रबंध निदेशक अपूर्व शुक्ला एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्राचार्या रत्ना विश्वनाथन द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ रोहिन विश्वनाथन व अंशिता विश्वनाथन ने सभी प्रतिभागियों को उनके समर्पण की भावना के लिए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *