Jhansi: Disabled person competition held at Rani Laxmibai Sports Complex

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर समग्र शिक्षा अभियान के तहत विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स परिसर में हुई। उद्घाटन जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने किया।
ब्रेल पाठन में नंदनी प्रथम, शुभम द्वितीय और समर तृतीय स्थान पर रहे। मटकी फोड़ में अनन्या प्रथम, खुशी द्वितीय और विशाल तृतीय रहे। म्यूजिकल चेयर में पहले स्थान पर समर, दूसरे पर बृजेश कुमार और तीसरे स्थान पर अनन्या रहीं। ब्रेल लेखन में लहर यादव, नेहा और प्रतिभा क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी अनिल मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी केपी सिंह, एडिशनल चिकित्साधिकारी रमाकांत, बीएसए विपुल शिव सागर, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा रत्नेश त्रिपाठी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण राघवेंद्र सिंह, जिला समन्वयक निर्माण रमेशचंद्र पहाड़िया, जिला स्काउट मास्टर सुनील द्विवेदी आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *