
{“_id”:”691d314dce9f991ecf03d818″,”slug”:”video-jhansi-car-catches-fire-due-to-short-circuit-major-accident-averted-2025-11-19″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: शॉर्ट सर्किट से कार धधकी, टला बड़ा हादसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

गुरसराय में मंगलवार रात करीब 8:30 बजे खैर इंटर कॉलेज के सामने खड़ी कार अचानक आग से धधकने लगी। जानकारी के अनुसार कार चालक अपार श्रीवास्तव निवासी इटावा अपनी कार खड़ी कर पास के मेडिकल स्टोर से दवाएं लेने गए थे। इसी दौरान कार में शॉर्ट सर्किट हुआ और अचानक आग की चिंगारी उठने लगी, जो कुछ ही पलों में विकराल रूप ले गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी बीच डायल 112 के कर्मी विवेक तिवारी व अतुल कुमार तथा थाना अध्यक्ष अमीराम सिंह, उप निरीक्षक जगत नारायण, उप निरीक्षक मयंक मिश्रा व कांस्टेबल आशीष द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में सफलता हासिल की।