
{“_id”:”6940e6e1c3e489a0af01abf5″,”slug”:”video-jhansi-devotees-danced-to-the-melodious-hymns-during-the-ongoing-bhagwat-katha-at-shri-ram-janaki-mehndi-bagh-2025-12-16″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: श्रीरामजानकी मेहंदी बाग में चल रही भागवत कथा में मधुर भजन सुन झूमे श्रद्धालु”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मधुर भजनों पर श्रद्धालु हुए विभोर
झांसी। श्रीराम जानकी मंदिर मेहंदी बाग स्थित मानस भवन में श्रीमद्भागवत कथा आयोजित हो रही है। वृंदावन के कथाव्यास हरिवंश दास ने कहा कि जन्म तो जीव का होता है, परमात्मा का नहीं। परमात्मा तो अजन्मा है, वह कण कण में है। कथा व्यास ने मधुर भजन सुनाए। श्रद्धालु भक्ति में विभोर हो गए। इस अवसर पर महामंडलेश्वर अलख निरंजनानंद, महामंडलेश्वर राम प्रिय दास, संतोष खरेला, जोगिंदर सिंह, केके गुप्ता, प्रणय श्रीवास्तव, अनिल अड़जरिया, अंचल अड़जरिया आदि मौजूद रहे। संवाद