
{“_id”:”6935a0c0b76580a6b0033c2b”,”slug”:”video-jhansi-garautha-mla-said-in-the-cooperative-society-program-if-anyone-has-any-proposal-please-give-it-work-will-be-done-immediately-2025-12-07″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: सहकारी समिति कार्यक्रम में बोले गरौठा विधायक- किसी के पास कोई प्रस्ताव हो तो जरूर दें, तुरंत काम होगा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लोहागढ़ साकिन सहकारी समिति बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर वार्षिक अधिवेशन सामान्य निकाय की बैठक गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। कार्यक्रम में बिशिष्ट अतिथि के रूप में संचालक पी.सी.एफ. उत्तर प्रदेश अरिदमन सिंह गुर्जर मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां भारती के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर किया गया। समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने अतिथियों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और शाल श्रीफल प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया। विधायक ने किसानों को समिति के द्वारा मिलने वाले लाभों एवं सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। समिति के सचिव रामप्रकाश तिवारी ने वर्षभर के कार्यों, आय व्यय एवं उपलब्धियों और आगे की योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर लालता प्रसाद पांचाल, रामकृष्ण मिश्रा,राजेंद्र सिंह सेंगर, यशपाल सिंह कुक्कू अजेपाल सिंह, मानवेन्द्र सिंह दिग्विजय सिंह रामकृपाल सिंह रामसिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।