Jhansi: The administration is busy improving the arrangements of the CHC

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को गुरसराय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान गंभीर कमियां सामने आईं थीं, जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी। साथ ही लापरवाही सामने आने पर एक चिकित्सक का स्थानांतरण करने के भी निर्देश दिए थे। उप मुख्यमंत्री के सख्त रुख के बाद अब सीएचसी में व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाने लगी हैं। शनिवार को अस्पताल परिसर में लगी झाड़ियों की कटाई की जाती रही। इसके अलावा महिला वार्ड में भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया। दवाइयों का स्टॉक भी दुरुस्त किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी राठौर ने बताया कि सीएमओ के निर्देशानुसार व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रहीं हैं। जो कमियां हैं, उनकी जानकारी मुख्यालय भेज दी गई है



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *