
{“_id”:”69476abe8b83a7a57d064feb”,”slug”:”video-jhansi-the-administration-is-busy-improving-the-arrangements-of-the-chc-2025-12-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: सीएचसी की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटा प्रशासन, निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर डिप्टी सीएम ने लगाई थी फटकार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को गुरसराय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान गंभीर कमियां सामने आईं थीं, जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी। साथ ही लापरवाही सामने आने पर एक चिकित्सक का स्थानांतरण करने के भी निर्देश दिए थे। उप मुख्यमंत्री के सख्त रुख के बाद अब सीएचसी में व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाने लगी हैं। शनिवार को अस्पताल परिसर में लगी झाड़ियों की कटाई की जाती रही। इसके अलावा महिला वार्ड में भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया। दवाइयों का स्टॉक भी दुरुस्त किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी राठौर ने बताया कि सीएमओ के निर्देशानुसार व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रहीं हैं। जो कमियां हैं, उनकी जानकारी मुख्यालय भेज दी गई है