
{“_id”:”692d13f1d60155d2dc081b00″,”slug”:”video-jhansi-bus-overturned-while-backing-on-the-highway-co-laxmikant-gautam-gives-information-2025-12-01″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: हाईवे पर बैक होने के दौरान पलट गई बस, जानकारी देते सीओ लक्ष्मीकांत गौतम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

सीओ लक्ष्मी गौतम ने बताया कि एक प्राइवेट बस दिल्ली से मध्य प्रदेश की तरफ जा रही थी। इसमें 30 सवारी सवार थी। सीपरी बाजार इलाके के ग्रासलैंड के पास बस बैक होते समय पलट गई थी। जिसमें सभी यात्री सुरक्षित हैं। कुछ लोगों को मामूली चोटे आई थी जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।