
{“_id”:”691c73cc26b92776a30cb00a”,”slug”:”video-the-festival-of-vivah-panchami-will-be-celebrated-with-great-pomp-in-the-mehndi-bagh-shri-ram-janaki-temple-of-jhansi-2025-11-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी के मेहंदी बाग श्रीरामजानकी मंदिर में धूमधाम से मनाया जायेगा विवाह पंचमी का उत्सव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मेहंदी बाग के श्री राम जानकी मंदिर में 24 से 26 नवंबर तक विवाह पंचमी का आयोजन धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर से भगवान की बारात बड़े ही धूमधाम से निकल जाती है।
विवाह की वर्षगांठ के तौर पर सिया राम का विवाह उत्सव मनाया जाता है। इसी तिथि पर त्रेता युग में भगवान का विवाह हुआ था इसको लेकर कई वर्षों से मेहंदी बाग के राम जानकी मंदिर में यह विवाह उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया जा रहा है।