जांच कमेटी ने जेल अफसरों, बंदी समेत 30 लोगों के बयान दर्ज किए। इनमें सात दोष सिद्ध एवं विचाराधीन बंदी शामिल थे। सभी ने यह बात बताई कि जेल के अंदर हर सुविधा की रकम तय है। जेल प्रशासन बंदियों की देखरेख के लिए उनके बीच से राइर्टर बनाता है।
Source link
