The road dug up a year ago in Jhansi Municipal Corporation Ward 40 could not be repaired.

वार्ड 40 आजादगंज में पाइपलाइन तो डाल दी लेकिन मसीहागंज इलाके में पानी नहीं आ रहा है। दूसरी तरफ सड़क भी खोदकर डाल दी गई है। गड्ढे होने से लोग चोटिल हो रहे हैं। इसके अलावा वार्ड में बारिश में नाला उफनाने से घरों में पानी भी घुस जाता है।
इस वार्ड की आबादी लगभग सात हजार है। वार्ड में आजादगंज, मसीहागंज, ताज कंपाउंड का कुछ हिस्सा, बालाजीपुरम इलाके आते हैं। यहां सबसे बड़ी समस्या पानी की है। गर्मियों में टैंकर से पेयजल आपूर्ति करानी पड़ती है। इसके अलावा पानी और गैस लाइन डालने के बाद कई जगह सड़कें खोदकर डाली दी गई हैं। उनकी सही से मरम्मत नहीं कराई गई है। इससे लोगों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद ने बताया कि वार्ड में सफाई कर्मचारियों की भी कमी है। इससे सफाई व्यवस्था भी प्रभावित होती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *