अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Sun, 14 Dec 2025 10:32 AM IST

रमाकांत पटेल बताते है कि पीएम सूर्य घर के योजना झांसी जिला में पचास हजार कनेक्शन लगाए जाने थे। लेकिन अभी मात्र तीन हजार ही लग सके। अवेयरनेस की कमी के कारण उपभोक्ता इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। 


Jhansi becomes a hub of solar energy: supplies are being made to 5 states

रमाकांत पटेल, निदेशक (रामराजा सोलर पावर ग्रीन एनर्जी)
– फोटो : स्वयं



विस्तार


झांसी सौर ऊर्जा से संबंधित उत्पादों को लेकर बड़ा केंद्र बन रहा है। यहां से अलग-अलग राज्यों में सोलर पैनल सप्लाई हाे रहे हैं। इसकी पीछे वजह है कि जहां सोलर से उपभोक्ता को चौबीस घंटे बिजली मिल रही है और विद्युत के बढ़ते बिलों के बोझ से भी छुटकारा मिल रहा है। साल दर साल सोलर उपभोक्ताओं में इजाफा हो रहा है। राजराजा सोलर पावर ग्रीन एनर्जी के निदेशक रमाकांत पटेल बताते है कि उन्होंने करीब सात साल पहले चंद वर्करों के साथ काम शुरू किया था आज तीन सौ अधिक कर्मचारी उनकी कंपनी को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। यूपी के कई जिलों के साथ अलग-अलग राज्यों में सोलर पैनल सप्लाई हो रहे हैं। 

Trending Videos




 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें