
{“_id”:”693e449d16cd2ed32506f440″,”slug”:”video-jhansi-is-becoming-a-hub-of-solar-market-giving-information-ramakant-patel-director-of-ramraja-solar-power-green-energy-2025-12-14″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी बन रहा सोलर बाजार का हब, जानकारी देते उद्यमी रमाकांत पटेल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी सौर ऊर्जा से संबंधित उत्पादों को लेकर बड़ा केंद्र बन रहा है। यहां से अलग-अलग राज्यों में सोलर पैनल सप्लाई हाे रहे हैं। इसकी पीछे वजह है कि जहां सोलर से उपभोक्ता को चौबीस घंटे बिजली मिल रही है और विद्युत के बढ़ते बिलों के बोझ से भी छुटकारा मिल रहा है। साल दर साल सोलर उपभोक्ताओं में इजाफा हो रहा है। राजराजा सोलर पावर ग्रीन एनर्जी के निदेशक रमाकांत पटेल बताते है कि उन्होंने करीब सात साल पहले चंद वर्करों के साथ काम शुरू किया था आज तीन सौ अधिक कर्मचारी उनकी कंपनी को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। यूपी के कई जिलों के साथ अलग-अलग राज्यों में सोलर पैनल सप्लाई हो रहे हैं।