जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एवं अधिवक्ता दिवस कार्यक्रम का आयोजन झांसी क्लब में जिला न्यायाधीश कमलेश कच्छल की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि विधान परिषद के सभापति मानवेंद्र सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ यूपी प्रयागराज शिव किशोर गौड़, पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ यूपी, प्रयागराज जानकीशरण पांडेय, कमिश्नर विमल कुमार दुबे, डीएम मृदुल चौधरी और अन्य न्यायाधीश, जनप्रतिनिधि एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे। बार कार्यकारिणी में अध्यक्ष प्रमोद शिवहरे, महासचिव छोटेलाल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिनंदन प्रजापति, कनिष्ठ उपाध्यक्ष यशोवर्धन बजाज, कोषाध्यक्ष विनय शिवहरे, संयुक्त सचिव प्रशासन अमित कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव पुस्तकालय अमित कुमार पचौरी, संयुक्त सचिव प्रकाशन रोमेश अग्रवाल ने पद की शपथ ली। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार पाठक, अमित कुमार साहू, दिनेश यादव, राशिद खान, राजेश कुमार गौतम, दिनेश तिवारी, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य योगेन्द्र कुमार मिश्रा, आशुतोष अवस्थी, विजय सिंह यादव, रोहित यादव, बसंत द्विवेदी, अनुपम शुक्ला ने भी शपथ ली।
