Solar power projects gain momentum in Bundelkhand

बुंदेलखंड में सोलर पार्कों से हरित ऊर्जा की बुनियाद बेहद मजबूत होने जा रही है। सरकार ने इस क्षेत्र में पाैने तीन साल पहले 4995 मेगावाट क्षमता वाले आठ सोलर पार्कों की मंजूरी दी थी। ज्यादातर पार्कों के लिए जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। जमीन की चहारदीवारी का काम चल रहा है। इसके बाद सोलर सिस्टम लगाने का काम शुरू होगा। यदि निवेश के समझाैते के मुताबिक कार्यों की रफ्तार ठीक रही तो अगले साल तक झांसी मंडल में ही साैर ऊर्जा से 2782 मेगावाट बिजली उत्पादन की उम्मीद है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें