Masked men terrorize this police station in Jhansi, leaving residents terrified.

थाना नवाबाद इलाके की बजरंग चौकी के सामने बनी बजरंग कॉलोनी में भय का माहौल व्याप्त है। वजह है कि यहां पर आधी रात के बाद नकाबपोश घूमते नजर आए हैं। जिसके बाद कॉलानी निवासियों ने पुलिस को घटना के बारे में अवगत कराते हुए रात में गश्त कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि 6 तारीख को रात करीब 3 बजे कुछ नकाबपोश रेकी करते हुए देखे गए। यह बदमाश घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *