
{“_id”:”6919db991cda0017b8032549″,”slug”:”video-students-in-jhansi-appeared-for-the-atul-maheshwari-scholarship-examination-with-enthusiasm-and-zeal-2025-11-16″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी में छात्रों ने उत्साह और जोश के साथ दी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में हुई अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा में 1024 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परीक्षार्थियों ने उत्साह और जोश के साथ परीक्षा दी। ओएमआर शीट पर छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे से ही परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया था। केंद्र पर ही परीक्षार्थियों की रोल नंबर की सूची भी चस्पा की गई थी ताकि परीक्षा कक्ष ढूंढने में उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। सुबह 11 बजे से शुरू हुई, जो कि दोपहर साढ़े बारह बजे तक चली। परीक्षा के लिए कक्षा नवीं से 12वीं तक के 1906 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 1024 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सचल दल लगातार निरीक्षण करता रहा। परीक्षा होने के बाद उत्तर-पुस्तिकाओं को सील कर दिया गया। परीक्षा के बाद कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि वह दो महीने से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।