
{“_id”:”691b092e3b2c117f1e01ee78″,”slug”:”video-deputy-cm-keshav-said-in-jhansi-like-bihar-we-will-win-assam-and-bengal-too-2025-11-17″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी में डिप्टी सीएम केशव बोले- बिहार की तरह असम और बंगाल भी जीतेंगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब जंगलराज, गुंडाराज, कट्टाराज, तुष्टिकरण, जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति अंत की ओर है। बिहार में एनडीए को ऐतिहासिक विजय मिली है। अब बिहार की तरह ही असम, बंगाल, केरल और तमिलनाडु में भी एनडीए जीत दर्ज करेगा। सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में चिरगांव में निकलने वाली एकता यात्रा में शामिल होने आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गुंडागर्दी, बूथ लूटकर और माफिया के बल पर राजनीति अब नहीं चलेगी। जनता जागरुक हो चुकी है। यूपी में 2027 में 2017 का परिणाम दोहराएंगे। एक सवाल के जवाब में बोले कि अगर कोई पढ़ा लिखा भी आतंकवादी बनने की कोशिश करेगा तो उसका भी बुरा हश्र होगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण का काम लोकतंत्र का पवित्र यज्ञ है। इससे मतदाता सूची में सुधार हुआ है। जब इसके शुद्धिकरण का काम चलता है तो विपक्ष उसमें हिस्सा नहीं लेता। काम पूरा होने के बाद आरोप लगने लगता है।