
{“_id”:”69304253498455939504472c”,”slug”:”video-196-couples-held-each-others-hands-in-jhansi-2025-12-03″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी में 196 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मुख्यमंत्री समूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पहली बार बायोमैट्रिक हाजिरी लगवाने के बाद जोड़ों को मंडप तक जाने दिया गया। इसमें 196 जोड़े शामिल हुए। इनमें से 17 जोड़ों ने मुस्लिम रीति रिवाज से सात फेरे लिए।
इस साल सामूहिक विवाह में प्रति जोड़ा का खर्चा बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है। इसमें 15 हजार रुपये कार्यक्रम पर और 25 हजार रुपये वर-वधु को सामान 60 हजार रुपये सीधे लाभार्थी के खाते में हंस्तांतरित की गई। कोछाभांवर में रामराजा गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए जोड़े और उनके परिवारजन पहुंचे। टोकन के हिसाब से दोनों पक्ष के लोगों को भोजन व्यवस्था की गई थी। सबसे पहले जोड़ों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई गई। इसक बाद विवाह के लिए टोकन और मंडप की व्यवस्था क्रमवार की गई। हिंदू रीति रिवाज और मंत्र जाप के साथ पंडितों ने वर वधु को सात फेरे दिलवाए तो दूसरी ओर 17 जोड़ों को इमाम ने निकाह कराया। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रत्येक जोड़ों को शादी का सामान प्रदान किया गया।