मेडिकल कॉलेज में नवप्रवेशित की रैगिंग करने के मामले की जांच शुक्रवार को शुरू कर दी गई। 15 सदस्यीय एंटी रैगिंग कमेटी ने न सिर्फ एक-एक कर छात्रों से पूछताछ की बल्कि काउंसिलिंग के बाबत लिखित में जवाब लिए गए। वीडियोग्राफी भी कराई गई। कमेटी शनिवार शाम तक अपनी रिपोर्ट डीएम, एसएसपी, मंडलायुक्त और एंटी रैगिंग सेल नई दिल्ली को भेजेगी।

मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटें हैं जिनमें से 146 सीट पर प्रवेश हो गया है। तीसरे चरण की काउंसिलिंग चल रही है। इस दौरान नवप्रवेशित छात्र ने एंटी रैगिंग सेल नई दिल्ली को मेल पर शिकायत करते हुए रैगिंग के आरोप लगाए हैं। बताया कि दो दिन पहले शाम रात आठ से नौ बजे के बीच एमबीबीएस-2023 बैच के वरिष्ठों ने नवप्रवेशितों को हाॅस्टल में बातचीत सत्र के लिए बुलाया। आरोप लगाया कि दो घंटे खड़ा रखा गया और शुद्ध हिंदी में बात करने का दबाव बनाया। इसके साथ ही शहर के वरिष्ठों को सोशल मीडिया पर खोजकर फॉलो करने की बात कही। यह सत्र, मानसिक और शारीरिक रूप से कष्टदायक, भय, सिरदर्द व तनाव भरा रहा।

शिकायत में छात्र ने पहचान गोपनीय रखने की बात कही है। इसके बाद नई दिल्ली स्थित एंटी रैगिंग सेल ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को जांच के आदेश दिए। नवाबाद थाने पर भी शिकायत भेजी है। मामले की गंभीरता देख शुक्रवार को एंटी रैगिंग कमेटी ने जांच शुरू कर दी। नवप्रवेशित छात्रों को बुलाकर पूछताछ की गई। जब छात्रों ने रैगिंग से इनकार किया तो उनसे इस संबंध में लिखित में भी लिया गया।

प्रधानाचार्य डॉ. मयंक सिंह ने बताया कि शनिवार को जांच पूरी करके एंटी रैगिंग सेल रिपोर्ट भेज देगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें