
{“_id”:”6946e49ba88e4430c50c245a”,”slug”:”video-the-500-bed-hospital-at-jhansi-medical-college-completed-a-year-ago-is-not-yielding-any-benefits-2025-12-20″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी मेडिकल कॉलेज में एक साल पहले तैयार हो चुके 500 बेड के अस्पताल का नहीं मिल पा रहा लाभ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मेडिकल कॉलेज में 174 करोड़ रुपये की लागत से 500 बेड के अस्पताल की बिल्डिंग करीब एक साल पहले तैयार हो गई थी। इसके बाद से लगातार हैंडओवर की प्रक्रिया चल रही थी। कई तकनीकी खामियों के चलते ग्राउंड फ्लोर को छोड़कर कोई भी तल (फ्लोर) हैंडओवर नहीं हुआ है। सीएमएस डॉ. सचिन माहुर का कहना है कि तकनीकी खामियां दूर करके तीन दिन में बिल्डिंग हैंडओवर करने के लिए कार्यदायी संस्था को कह दिया है। इसके सात दिन के अंदर ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी को शुरू करवा दिया जाएगा। पूरा प्रयास है कि एक माह के अंदर पूरी बिल्डिंग को चालू करवा दिया जाए।