
{“_id”:”6939188eb08590cbc600cf40″,”slug”:”video-eye-bank-will-open-again-in-jhansi-medical-college-inspection-team-giving-information-2025-12-10″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी मेडिकल कॉलेज में फिर खुलेगा नेत्र बैंक, निरीक्षण करने आई टीम जानकारी देती हुई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मेडिकल कॉलेज में अब फिर से नेत्र बैंक खुलना तय है। मंगलवार को शासन की टीम ने निरीक्षण किया और कहा कि कॉलेज में नेत्र बैंक खोलने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं। शासन को इसकी रिपोर्ट शाम तक भेज दी जाएगी।
नेत्र बैंक खोलने का प्रयास वर्ष 2012 से चल रहा है। शासन ने हाल में मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम के तहत नेत्र बैंक पंजीकरण प्रमाण-पत्र के लिए टीम गठित की थी। टीम के सदस्य डॉ. राजनाथ सिंह कुशवाहा और डॉ. अंजू सिंह ने 29 वर्ष पहले बंद किए गए नेत्र बैंक को देखा। इसके बाद 500 बेड अस्पताल में प्रस्तावित नेत्र बैंक और कॉर्निया प्रत्यारोपण ऑपरेशन थियेटर को देखा। वहां मौजूद उपकरणों की जानकारी ली।