शुक्रवार रात झांसी-शिवपुरी हाईवे पर धनिया से भरा ट्रक पलट गया। यह हादसा रक्सा ओवरब्रिज पर हुआ। हादसे के बाद ट्रक का आधा हिस्सा पुल पर लटक गया। उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया।

मूल रूप से शिवपुरी (मध्य प्रदेश) के मजेरा गांव निवासी बंटी गुर्जर (27) ट्रक में धनिया लाद कर राजस्थान की ओर जा रहा था। उसके साथ क्लीनर भगवान सिंह एवं उसका दोस्त बाबू सिंह (35) भी मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात करीब नौ बजे जैसे ही यह ट्रक रक्सा टोल पार करके ब्रिज पर पहुंचा, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में भरा धनिया सर्विस रोड पर बिखर गया। उस समय वहां से गुजर रहे दो मोटरसाइकिल सवार धनिया की बोरियों से टकराने के बावजूद बाल-बाल बच गए।

रक्सा टोल से पेट्रोलिंग गाड़ी और एंबुलेंस पहुंच गई। तीनों घायलों को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार के मुताबिक घायलों की हालत अब सामान्य है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें