झांसी स्टेशन पर मरम्मत के चलते लखनऊ होकर जाने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। दो गाड़ियां निरस्त की गई हैं और पांच का रूट बदला गया है।
हुबली से योगनगर ऋषिकेश तक चलने वाली ट्रेन संख्या 07363 24 नवंबर से 5 जनवरी तक और गाड़ी संख्या 07364 योगनगर ऋषिकेश से हुबली जाने वाली ट्रेन 27 नवंबर से 8 जनवरी तक निरस्त रहेगी। जो गाड़ियां बदले रूट से चलेंगी, उनमें गाड़ी संख्या 04137 ग्वालियर-बरौनी 25 नवंबर से 8 जनवरी और गाड़ी संख्या 04138 बरौनी-ग्वालियर 24 नवंबर से 5 जनवरी तक और गाड़ी संख्या 06530 गोमतीनगर-बेंगलूरू 28 नवंबर से 2 जनवरी तक बदले रूट से चलेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशू शेखर उपाध्याय ने कहा कि यात्री अधिक जानकारी के लिए रेलवे के टोल फ्री नंबर पर 139 पर जानकारी कर सकते हैं।
