Jhansi: Satvik scored 95.17 percent in 10th, Darshika topped in 12th with 96.20 percent

यूपी बोर्ड एग्जाम 2023
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

10वीं में 95.17 फ़ीसदी अंक लाकर सरस्वती विद्या मंदिर मऊरानीपुर के सात्विक रत्न शर्मा ने झांसी जिले में टॉप किया है। वहीं, 96.20 फीसदी अंक प्राप्त कर एसवीएम इंटर कॉलेज मऊरानीपुर की दर्शिका शर्मा ने 12वीं में टॉप किया है।

यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं। 10वीं में छात्रों के पास होने के मामले में झांसी 55वें स्थान पर रहा है। यहां पर 87.98 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि, 12वीं में 72.96 फीसदी छात्र पास हुए हैं और प्रदेश में झांसी 60वें पायदान पर रहा है। 10वीं में दूसरे स्थान पर हाफिज सिद्दीकी इंटर कॉलेज के एहसान और एसवीएम इंटर कॉलेज चिरगांव की शालिनी प्रजापति रही हैं।

दोनों के ही 94.5 प्रतिशत अंक आए हैं। वही एसकेबीवीएम गुरसराय के आदित्य यादव 94.17 फ़ीसदी अंक लाकर तीसरे, डॉ. राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज बंगरा की खुशी 93.83 फीसदी अंक लाकर चौथे और जनक इंटर कॉलेज की सलोनी सक्सेना 93.67 फीसदी अंक लाकर पांचवें स्थान पर रहीं हैं।

वहीं, इंटरमीडिएट में जनक इंटर कॉलेज की महक 94.60 अंक के साथ जिले में दूसरे, एसवीएम इंटर कॉलेज मऊरानीपुर के अर्पित सिंह 94.40 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यापीठ इंटर कॉलेज नई बस्ती के पियूष विश्वकर्मा 94 फ़ीसदी अंक लाकर चौथे और सेंट मार्क्स इंटर कॉलेज, नई बस्ती मऊरानीपुर के पवन पटेल 93 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *