
{“_id”:”694266b9d35ead42da091142″,”slug”:”video-jhansi-body-of-youth-missing-for-22-days-found-in-parichha-colony-police-engaged-in-investigation-2025-12-17″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: 22 दिन से लापता युवक का शव पारीछा कॉलोनी में मिला, जांच में जुटी पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

थाना बड़ागांव इलाके में 22 दिन से लापता युवक का शव बरामद हुआ है। पीड़ित पिता का कहना है कि उसके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पारीछा कॉलोनी निवासी जमुदा प्रसाद ने बताया कि उसका पुत्र 28 वर्षीय सुनील 25 नवंबर को 11 बजे घर से गायब हो गया था। आज उसका शव कॉलोनी के अंदर से ही नाली के पास मिला है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसे मिर्गी के दौरे भी आते थे। पिता प्लांट में ही मजदूरी कर अपने परिवार भरण-पोषण करता है।