Jhansi: Body of youth missing for 22 days found in Parichha Colony, police engaged in investigation

थाना बड़ागांव इलाके में 22 दिन से लापता युवक का शव बरामद हुआ है। पीड़ित पिता का कहना है कि उसके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पारीछा कॉलोनी निवासी जमुदा प्रसाद ने बताया कि उसका पुत्र 28 वर्षीय सुनील 25 नवंबर को 11 बजे घर से गायब हो गया था। आज उसका शव कॉलोनी के अंदर से ही नाली के पास मिला है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसे मिर्गी के दौरे भी आते थे। पिता प्लांट में ही मजदूरी कर अपने परिवार भरण-पोषण करता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *