शिक्षा, खेल व विज्ञान के मामले में यूं तो बाराबंकी जिले के नाम कई उपलब्धियां है, मगर भूसा–धूल पृथक्करण यंत्र बनाने वाली जिले की बेटी पूजा पाल को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार मिलने से गरीब व मजदूर तबके के साथ आधी आबादी के लिए मानो नया अध्याय लिख दिया गया हो। शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जब पूजा पाल को पीएम मोदी की मौजूदगी में सम्मानित कर रहीं थीं तो पूरा जिला निहाल हो उठा। खासकर बेटियां गदगद हो गईं। लोग टीवी, मोबाइल व सोशल मीडिया पर पूजा को सम्मानित होते देख रहे थे।

Trending Videos

सिरौलीगौसपुर ब्लॉक के छोटे से गांव डलई का पुरवा के निवासी दिहाड़ी मजदूर पुत्ती लाल और गांव के प्राथमिक विद्यालय अगेहरा में 2000 रुपये मानदेय पर काम करने वाली रसोईयां सुनीला की पुत्री पूजा ने तीन साल पहले कक्षा में पढ़ते समय अपनी विपरीत परिस्थितियों में भूसा-धूल-पृथककरण यंत्र बनाया। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें