लखनऊ में कड़ाके की ठंड के बीच पड़ रहे कोहरे और धुंध के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला रद्द कर दिया गया। शहर में सुबह से ही खराब मौसम था, जिसका असर इस मुकाबले पर पड़ा। अंपायरों ने शाम छह से रात 7:25 बजे तक इकाना स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान मौसम में कोई भी सकारात्मक बदलाव नहीं आया। अंत में मैच के अंपायर रोहन पंडित और केएन अनंत पद्मनाभन ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया। अब सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला अहमदाबाद में 19 दिसंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने अभी तक सीरीज में 2-1 से आगे है।
वापस होंगे टिकट के पैसे
मैच रद्द होने के बाद स्टेडियम में माइक से इस बात की घोषणा की गई कि जिन्होंने मैच का टिकट खरीदा है उन्हें पैसे वापस किए जाएंगे।
इस तरह हुआ निरीक्षण
पहला निरीक्षण 6:00 बजे
दूसरा निरीक्षण 6: 50 बजे
तीसरा निरीक्षण 7:28 बजे
चौथा निरीक्षण 7:57 बजे
पांचवां निरीक्षण 8:29 बजे
छठा निरीक्षण 8:58 बजे
सातवां निरीक्षण 9:25 (मुकाबला रद्द)
