
aligarh nagar nigam house tax
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
{“_id”:”694b8a12232f174e830de60e”,”slug”:”municipal-corporation-sealed-house-from-due-to-unpaid-taxes-in-aligarh-couple-and-child-trapped-inside-house-2025-12-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”टैक्स के लिए घर में किया बंद: बच्चे समेत दंपती गिड़गिड़ाते रहे…कर बकाया होने पर निगम ने बाहर से सील कर दिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

aligarh nagar nigam house tax
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
सात साल का कामरान स्कूल जाने को तैयार था, मां उसके लिए नाश्ता बना रही थी, पिता भी मकान के अंदर थे, इसी दौरान नगर निगम की टीम पहुंची और बिना किसी चेतावनी या पूर्व सूचना के 94 हजार का बकाया वसूलने के लिए मकान पर सील लगा दी।
दंपती और उनका बच्चा मकान में ही कैद हो गए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पता चलने पर परिवार गिड़गिड़ाता रहा, मौके पर पहुंचे पार्षद भी बच्चे को स्कूल भेजने के लिए सील हटाने को कहते रहे, लेकिन अफसर नहीं पसीजे।
स्थानीय पार्षद का आरोप है कि सहायक नगर आयुक्त तो अपनी गाड़ी तक से नहीं उतरे। मकान मालिक अफसर अली के पास पांच हजार रुपये थे, पांच हजार उसने आसपास के लोगों से उधार लिए। 10 हजार रुपये जमा कराने और बाकी का किस्तों में भुगतान करने के आश्वासन पर सील हटाई गई।