child born in train

कोच में बच्चे के जन्म की जानकारी लेते रेलेवे स्टॉफ
– फोटो : रेलवे प्रशासन

विस्तार


जयनगर -आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस में सवार एक महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने पर ट्रेन को स्टेशन पर रोक लिया गया। चिकित्सकों की टीम जब तक मौके पर पहुंची, उससे पूर्व ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। महिला के स्वस्थ होने पर चिकित्सकों ने उसे आगे की यात्रा पर जाने की अनुमति दे दी। 

जयनगर से आनंद विहार जा रही गरीब रथ के एसएलआर महिला कोच में 20 वर्षीय महिला मधु यादव पत्नी कुणाल यादव निवासी ग्राम सुधयानी थाना कोतवाली गोरखपुर, जिला गोरखपुर दिल्ली तक सफर कर रही थी। टूंडला स्टेशन निकलते ही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। कोच में सवार महिला यात्रियों ने रेलवे स्टाफ को इसकी जानकारी दी। इस पर ट्रेन को अलीगढ़ स्टेशन पर रोक लिया गया। 

आरपीएफ के एसआई अमित चौधरी, एएसआई ओमवीर सिंह, महिला आरक्षी नीरू यादव,चिकित्सक डॉ. एएस देव के साथ कोच में पहुंचे। इस बीच महिला ने कोच में ही दूसरी महिला यात्रियों की मदद से बच्चे को जन्म दे दिया। चिकित्सक ने जांच की तो महिला एवं नवजात बच्चा दोनों ही स्वस्थ मिले। महिला के अनुरोध पर चिकित्सक ने बच्चे की नाल को काटकर महिला को आगे की यात्रा करने के लिए सुरक्षित पाकर जाने दिया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *