रामपुरा जालौन,थाना रामपुरा जनपद जालौन मामला थाना रामपुरा के अंतर्गत कदमपुरा और राठौरपुरा के बीच का है जहां ट्रैक्टर और बाइक के बीच अचानक जोरदार टक्कर होने से दो बाइक सवार अचानक घायल हो गए जिसमें अमित पुत्र फूल सिंह दोहरे उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी राठौरपुरा एवं नरेंद्र पुत्र रामप्रकाश दोहरे उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी राठौरपुरा को ट्रैक्टर अचानक कुचल कर चला गया जिससे कि दोनों की ज्यादा सीरियस स्थिति देख वहां के खेतों पर काम कर रहे किसानों के द्वारा 100 नंबर एवं एंबुलेंस को बुलाया गया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा लाया गया मरीज को सीरियस देख तैनाती डॉक्टर के द्वारा उरई जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया
