Banaras troubled by traffic jam System changed human resources increased but problem remains

वाराणसी के विभिन्न चौराहों पर रहा ट्रैफिक जाम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी जिले में पुलिस आयुक्त प्रणाली को लागू हुए ढाई साल से ज्यादा समय बीत गया। पुलिस महकमे में अफसरों की संख्या भी बढ़ गई लेकिन जाम की समस्या पहले से भी ज्यादा गंभीर हो गई है। हालत यह है कि रोजाना सुबह से देर शाम तक शहर के अलग-अलग इलाकों की सड़कों पर वाहन रेंगते और राहगीर जूझते नजर आते हैं। मगर, पुलिस अफसरों की फौज समस्या के समाधान के लिए स्थायी उपाय नहीं कर पा रही है।

यातायात के लिहाज से मैदागिन चौराहा, पांडेयपुर चौराहा, मंडुवाडीह चौराहा और लंका स्थित मालवीय चौराहा पर रोजाना सुबह से देर रात तक सर्वाधिक दबाव रहता है। इसकी अहम वजह यह है कि यहां शहरवासियों के अलावा बाहरी लोगों का ज्यादा दबाव रहता है। इन चारों चौराहों पर सुबह 9:30 से 11 बजे तक यातायात की स्थिति गंभीर रहती है।

 जाम के लिए 1100 ट्रैफिक पुलिस नाकाफी

इसके चलते इन चौराहों से संबंधित मार्गों पर भीषण जाम लगता है। ऐसी ही स्थिति का सामना दोपहर एक बजे से दो बजे के बीच और फिर शाम के समय पांच बजे से सात बजे तक रहती है। इस तरह से इन चारों चौराहों पर रोजाना चौबीस घंटे में चार घंटे से ज्यादा समय तक राहगीरों को भीषण जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *