लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे जब हावड़ा से जम्मूतवी जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पहुंची, तब बोगियों से उतरते यात्रियों के चेहरों पर ठंड और थकान साफ नजर आ रही थी। घने कोहरे और तेज गलन के बीच ट्रेन पहले ही लेट चल रही थी, ऊपर से बोगियों के भीतर ठंड से राहत न मिलने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई।

 




Trending Videos

Passengers shiver in the cold: The harsh winter weather... people leave their homes with blankets, forced to s

ठंड का सितम
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क


जनरल और स्लीपर ही नहीं, बल्कि आरक्षित और एसी श्रेणी के यात्री भी ठंड के कहर से जूझते नजर आए। यात्रियों का कहना है कि बोगियों के अंदर तापमान नियंत्रित रखने की व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। ठंडी हवा का असर लगातार बना रहा, जिससे पूरी रात नींद लेना मुश्किल हो गया।

 


Passengers shiver in the cold: The harsh winter weather... people leave their homes with blankets, forced to s

खिड़की के पास खड़ा मासूम
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क


लखनऊ-यशवंतपुर और उत्सर्ग एक्सप्रेस के यात्रियों ने भी इसी तरह की परेशानी बताई। उत्सर्ग एक्सप्रेस की थर्ड एसी इकॉनमी बोगी एम-2 में सफर कर रहे कुमार सुशील ने बताया कि महंगा टिकट लेने के बाद भी ठंड लगती रही। सीट पर बैठे-बैठे समय काटना पड़ा। आरक्षित श्रेणी में भी ऐसी स्थिति होना गंभीर चिंता का विषय है।


Passengers shiver in the cold: The harsh winter weather... people leave their homes with blankets, forced to s

चारबाग रेलवे स्टेशन पर फर्श पर लेटे यात्री
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क


यात्रियों के अनुसार, कुछ बोगियों में ठंडी हवा रोकने के लिए अस्थायी तौर पर इंतजाम किए गए थे, लेकिन इससे खास राहत नहीं मिली। कोहरे और लेट ट्रेनों के बीच यह इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। पहाड़ों से आ रही गलन भरी पछुआ हवाओं के असर से शुक्रवार को अधिकतम तापमान चार डिग्री लुढ़क कर 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। ये इस बार के ठंड के सीजन में दर्ज हुआ सबसे कम अधिकतम तापमान है। शुक्रवार को सुबह की शुरुआत ही घने कोहरे से हुई। सुबह के समय दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई।


Passengers shiver in the cold: The harsh winter weather... people leave their homes with blankets, forced to s

रेलेव स्टेशन पर बैठे यात्री
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क


शुक्रवार को ठंड ने राजधानी में कई रिकॉर्ड बनाए। अधिकतम तापमान के पैमाने पर लखनऊ में यह साल 2025 का तीसरा सबसे कम तापमान वाला दिन साबित हुआ। इस वर्ष 5 व 7 जनवरी को अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सबसे कम था। शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7.5 डिग्री कम रहा। इससे दिन में ठंड और गलन के जोर का अंदाज लगाया जा सकता है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें