
Mathura: बांके बिहारी के दर्शन को लगी श्रद्धालुओं की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। यह संख्या शनिवार और रविवार को बढ़कर कई गुना हो जाती है। मंदिर के आसपास की संकरी गलियों में भीड़ के दबाव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन द्वारा लंबे समय से योजनाएं बनाई जा रहीं हैं।
इसके बावजूद श्रद्धालुओं की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं मंदिर क्षेत्र में रह रहे लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। मंदिर क्षेत्र में रह रहे लोग दोपहिया वाहनों से अपने घर भी आवाजाही नहीं कर सकते। भीड़ और अव्यवस्थाओं को देखते हुए अधिकतर स्थानीय लोग आराध्य के दर्शन के लिए बांकेबिहारी मंदिर नहीं जा पा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- Etah: ‘झोलाछाप के इलाज से किशोर हो गया दिव्यांग, पैर ने काम करना किया बंद’ मां की शिकायत पर टीम ने की जांच