
उत्तर प्रदेश की सियासत में डीएनए पर बयान को लेकर सपा और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बीच जंग जारी है। शनिवार को सपा कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगाए गए। इसमें लिखा गया कि, ‘जो खानदानी सियासत दां होते हैं मिजाज रखते हैं नर्म अपना… आपका लहजा बता रहा है आपकी सियासत नई-नई है’।