फतेहपुर। बांदा जाते समय बुधवार को उनके काफिले पर डीएम ने सीएम के इशारे पर सांड़ छोड़े। कई बार काफिला टकराने से बचा। हमें परेशान किया गया। लोहिया वाहिनी कार्यकर्ताओं को सांड़ से टकराने का प्रयास किया गया, ताकि कार्यक्रम को खराब किया जा सके। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। ये बातें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं।

मुस्लिम इंटर कॉलेज में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि फतेहपुर में सपा लोकसभा चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। इंडिया की 2024 में सरकार बनेगी। बीजेपी नारों के नाम पर गुमराह कर रही है। किसानों को किसान निधि देकर उनकी तरक्की का रास्ता रोका जा रहा है। सड़क पर गड्ढे और गड्ढों पर भरा पानी भ्रष्टाचार को इंगित करता है। एक्सप्रेस-वे पर लोग झूलते हुए निकल रहे हैं।

कहा कि इंडिया घटक में महिला, पिछड़ा और युवा समेत हर वर्ग के क्षमतावान नेतृत्वकर्ता हैं, जो प्रधानमंत्री बनने योग्य हैं। सीटों को लेकर सपा की स्थिति मजबूत रहेगी। हमें पता है कि बीजेपी को कैसे हराना है। कहा कि सरकार आने के बाद भाजपा से 17 सालों का हिसाब मांगेंगे। एक सवाल पर कहा कि चाचा को लेकर सत्ता पक्ष मनमानी बातें करता है। उन्होंने अग्निवीर के मामले में कहा कि सरकार आने के बाद फौजियों की वर्दी और नौकरी पक्की होगी।

घोसी विधानसभा सीट पर होने वाली उपचुनाव में बसपा की ओर से प्रत्याशी न उतारे जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि यह बसपा पार्टी का अपना व्यक्तिगत मामला है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *