Dengue fever two died in Kasganj in a week people in panic dont ignore symptoms

डेंगू बुखार के मामले
– फोटो : istock

विस्तार


उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। एक सप्ताह में डेंगू की वजह से हुई दो मौतों के बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट है। अब मौतों का आंकड़ा 24 की संख्या छू गया है। ऐसे में इस बुखार को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। यदि इसके लक्षण दिखाई देते हैं तो देर न करें, बल्कि तुरंत ही चिकित्सक को दिखाएं। 

कासगंज के सहावर के  बड़ा गांव कोटरा में डेंगू से एक बालिका की मौत हो गई। इस गांव में डेंगू से एक सप्ताह में यह दूसरी मौत है। बताया गया है कि गांव के रहने वाले भूरे की 10 वर्षीयबेटी साहिवा को दो दिन पहले तेज बुखार आया था। परिवार के लोगों ने उसे निजी चिकित्सक के यहां दिखाया, जहां उसका उपचार चल रहा था। इस बीच शनिवार को उसकी तबीयत तेजी से खराब होने लगी। जिसके बाद परिवार के लोग बालिका को लेकर जिला अस्पातल पहुंचे। यहां उसकी हालत में सुधार न देख उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। 

परिवार के लोग उसे अलीगढ़ ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। बालिका की मौत से परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। इसके बाद शव को गांव लाया गया। लोगों ने बताया कि एक सप्ताह में बुखार की वजह से ये दूसरी मौत हुई है, इससे लोग दहशत में हैं। 

डेंगू के संक्रमण में क्या लक्षण नजर आते हैं?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक डेंगू के शुरुआती लक्षण फ्लू की तरह होते हैं, जिसके कारण अक्सर लोग इसे पहचान नहीं पाते हैं। आमतौर पर संक्रमित मच्छर के काटने के चार से 10 दिनों के बाद इसके लक्षण दिखने लगते हैं। डेंगू में तेज बुखार होता है, समय के साथ इसके लक्षण धीरे-धीरे बढ़ते जाते हैं। डेंगू में लोगों को इस तरह के लक्षण भी हो सकते हैं।

सिरदर्द

मांसपेशियों, हड्डी या जोड़ों में दर्द

मतली- उल्टी आना, पेट की खराबी

आंखों के पीछे वाले हिस्से में दर्द

त्वचा पर चकत्ते या लाल रंग के दाने निकलना

डेंगू के शिकार ज्यादातर लोग  एक या दो सप्ताह के भीतर ठीक हो जाते हैं। कुछ मामलों में गंभीर लक्षणों की स्थिति और समय पर इलाज न मिल पाने के कारण यह जानलेवा भी हो सकती है। पेट में गंभीर दर्द, लगातार उल्टी आना, मूत्र-मल या उल्टी से खून आने जैसे लक्षण गंभीर स्थिति के संकेत हो सकते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *