New jaw made from leg bone Achievement Of Plastic Surgery Department Doctors In sn medical college agra

एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एक कैंसर मरीज का जटिल ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई गई है। कैंसर से मरीज का जबड़ा खराब हो गया था। सात घंटे ऑपरेशन कर पैर की हड्डी से नया जबड़ा तैयार किया है। मरीज की हालत में सुधार हो रहा है।

ईएनटी रोग विभाग के डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि 55 साल का मरीज 7 दिन पहले एसएन में भर्ती हुआ था। वह 30 साल से तंबाकू खा रहा था। जबड़ा, गाल और जीभ तक संक्रमण फैल गया। जबड़ा पूरी तरह खराब हो गया। ऐसे में ईएनटी, प्लास्टिक सर्जरी और एनेस्थीसिया विभाग के चिकित्सकों की टीम बनाकर ऑपरेशन किया गया। घुटने से नीचे दो हड्डियां होती हैं, एक हड्डी में से 8.5 सेमी हिस्सा काटकर नया जबड़ा बनाया गया। एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. अर्पिता सक्सेना ने बताया कि मरीज अभी एसएन में ही भर्ती है और चिकित्सकीय निगरानी में है।

ये भी पढ़ें – ‘आयशा का था क्या कुसूर’: 47 दिन बाद कब्र से निकाली गई महिला की लाश, चार साल पहले हुई थी दूसरी शादी

गर्दन की नस से रक्त संचार

प्लास्टिक सर्जन डॉ. प्रणय सिंह चकोटिया ने बताया हड्डी को सबसे पहले जबड़े का आकार दिया गया। हड्डी में रक्त का प्रवाह करने के लिए गर्दन की नस से माइक्रोवस्कुलर विधि से जोड़ा गया। इसे फ्री टिश्यू ट्रांसफर रिकंट्रक्शन कहा जाता है। इस विधि से सर्जरी में तेजी से सुधार होता है और रेडिएशन थेरेपी जल्द शुरू की जा सकती है। ऑपरेशन के बाद चेहरे पर मामूली असर पड़ेगा, पर चेहरा विकृत नहीं होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *