
मार्टिन पुरवा स्थित शिव शिवाला बड़ा मंदिर परिसर में डॉ. अंबेडकर सामाजिक एकता मंच के स्थापना दिवस पर आयोजित मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में सम्मानित हुए आराध्या, भारती, हर्ष, हबूबुल्लाह, पंकज, सबा, माही, प्रिया, छवि निषाद, संजना, ख़ुशी गौतम, विनीत व अन्य। इस दौरान अध्यक्ष एसपी कंचन, चौधरी बीरेंद्र कुमार, सुमित रावत, संजीता, अशोक यादव, राजू कश्यप, ताकि अहमद सिद्दीकी और सुजीत कुमार मौजूद रहे।