Leopard being searched by drone hunted 29 cattle in 10 days villagers in panic

तेंदुआ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के पिनाहट में तेंदुए ने करकोली गांव में एक और बकरी को शिकार बना लिया। 10 दिन में तेंदुआ 29 मवेशियों को मार चुका है। इसके खौफ से लोग शाम बाद घरों से बाहर जाने से बच रहे हैं। लगातार हमले को देख वन विभाग ड्रोन लगाकर तेंदुए की खोज कर रहे हैं। सीसी टीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।

करकोली निवासी पप्पू के बाड़े में देर रात तेंदुआ घुस गया और एक बकरी को मार डाला। बाड़े में हलचल देख जगार हो गई और ग्रामीणों के शोरशराबा सुनकर तेंदुआ भाग गया। अभी तक चंबल क्षेत्र के 18 गांवों में तेंदुआ 29 मवेशियों को मार चुका है। इसके डर से किसान शाम होने के बाद घरों में ही बंद होकर रह गए हैं। रात में खेतीबाड़ी की निगरानी भी नहीं कर पा रहे। वन विभाग के लगाए गए पिंजड़े में भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका है।

ऐसे में इसकी खोज के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। चंबल सेंक्चुअरी बाह रेंजर उदय प्रताप सिंह सिसौदिया ने बताया कि तेंदुआ अभी पकड़ में नहीं आ पाया है। गांवों में सीसी टीवी कैमरे लगा रहे हैं। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *