
demo pic
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का तबादला एक बार फिर फंसता दिख रहा है। इस बार मामला शिक्षकों के आवेदन के सत्यापन में अटका हुआ है। विभाग की ओर से एनआईसी की ओर से विकसित पोर्टल पर की जा रही कार्यवाही पूरी नहीं हो पा रही है। जबकि गर्मी की छुट्टियां तीन दिन बाद समाप्त हो रही हैं। जबकि तबादले गर्मी की छुट्टियों में पूरे करने है।
विभाग की ओर से कई साल बाद तबादला की प्रक्रिया शुरू की। जून के पहले सप्ताह में आवेदन शुरू होने थे लेकिन यह दूसरे सप्ताह में शुरू हुए। आवेदन लेने के बाद बीएसए की ओर से आवेदन व उसके सहयोग में लगाए गए डाक्यूमेंट का ऑनलाइन सत्यापन करना था। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से तीन बार तिथि बढ़ाई जा चुकी है लेकिन यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है।
जानकारी के अनुसार एनआईसी की ओर से विकसित पोर्टल में आवेदन के बाद अब सत्यापन में भी दिक्कत आ रही है। बीएसए की ओर से प्रक्रिया पूरी करने के बाद यह शो नहीं कर रहा है। वहीं कुछ शिक्षकों के आवेदन में लगाए गए डाक्यूमेंट भी पूरे नहीं दिख रहे हैं। यही वजह है कि विभागीय अधिकारियों को इस पर काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं शिक्षकों की यह धड़कन बढ़ी हुई है कि अगर जल्द प्रक्रिया नहीं पूरी हुई तो फिर मामला फंस जाएगा और उन्हें दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। जहां कुछ कमी लग रही है, उसे दोबारा जांचा जा रहा है। इसमें थोड़ा समय लग रहा है। बीएसए की ओर से प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभाग इसे जल्द से जल्द पूरा करेगा।